आजमाइश




बहुत आज़मा लिया है उसने हमको,
अब ये दिल उनको आज़माना चाहता 

चंद रोज का जो उनसे रिश्ता है,
उसे अब मुकम्मल बनाना चाहता है।।

फ़रेब है तो बहुत हो चुका,
अब सच्चाई को सामने लाना चाहता है।।

हर हद पार करके जिसने ज़ुल्म किए,
अब उसी क़ातिल का वार आज़माना चाहता है।।

झूठ का नक़ाब बहुत ओढ़ रखा है जिसने,
बेपर्दा उसको अब करना चाहता है।।

किसी की होड़ नही करना मकसद नही,
बस सच्चाई को सामने लाना चाहता है।।

#सुनिधि

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *

Categories

Latest Article

Follow us

Popular Posts