बचपना नही गया......


बचपन गुजर गया.
मगर
बचपना नही गया.....

मासूस सी हँसी के साथ,
खिलखिलाना नही गया.....

राहें थी कठिनाई भरी,
तमाम मोड़ से गुजरी जिंदगी

फिर भी दिल का,
दिल से
गुनगुनाना नही गया.....

सुख और दुख के लम्हों को जीते गए
फिर भी आजतक शैतानियाँ करना नही गया

बचपन गुजर गया
मगर
बचपना नही गया....

दिल का दिल से गुनगुनाना नही गया..........
#सुनिधि

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *

Categories

Latest Article

Follow us

Popular Posts