बेटी बचाओ सब कहते है,
क्यों कदम नही उठता कोई????
क्यों कदम नही उठता कोई????
बेटी हित में दिवस मनाते,
क्यों कोई नही बचाता कोई????
क्यों कोई नही बचाता कोई????
सदभाव भरे शब्द बोलकर,
बड़े बड़े भाषण देते हो....!!
बड़े बड़े भाषण देते हो....!!
दहेज की बेदी में जलती,
क्यों नही बहू बचाता है कोई????
क्यों नही बहू बचाता है कोई????
बोल चुके जो कुछ कहना था,
उठकर अब कुछ कर दिखलाओ
उठकर अब कुछ कर दिखलाओ
नारी हित में कदम उठाकर,
अब मिशाल बना दो हर कोई।।
अब मिशाल बना दो हर कोई।।
#सुनिधि
वाह!
ReplyDelete🙏
Delete