छोटा होकर रौब जमाना,
बात बात पर रुठ जाना
बात बात पर रुठ जाना
प्यार करे पर ताने देना,
ऐसा है मेरा भाई सलोना,
ऐसा है मेरा भाई सलोना,
दूर जाओ पर भूल न जाना,
अगली राखी संग मनाना
अगली राखी संग मनाना
जल्दी घर आ बोले बहना,
बिन भाई अब है सब सूना
बिन भाई अब है सब सूना
भाई बहन का रिश्ता ऐसा,
इसके आगे है सब सस्ता,
इसके आगे है सब सस्ता,
झगड़ झगड़ पर प्यार दिखाना,
खुद रूठे,खुद ही मन जाना
खुद रूठे,खुद ही मन जाना
ऐसा है मेरा भाई सलोना
बड़ी बहन एक प्यारी है,
घर की राज दुलारी है,
उनका भी है राजदुलारा,
रक्षाबन्धन आया है,
खुशियाँ ढेरों लाया है,
साथ कभी न अपना छूटे,
चाहे सारा ये जग रूठे,
खुशियाँ चूमे कदम तुम्हारे,
चमके किश्मत के सब तारे
कामयाबी खुद पीछे आये,
जग में खूब नाम कमाए,
बचपन से हम लड़ते आए,
फिर भी एक दूजे बिन रह न पाए,
भाई-बहन का रिश्ता अनमोल,
इस रिश्ते का कोई न मोल,
चाहे कोई भी पल आए,
अपना बन्धन तोड़ न पाए,
अपना बन्धन तोड़ न पाए,
#सुनिधि
Shakti Didiiiii
ReplyDeleteछोटू भाई
Deleteरक्षाबन्धन की ढेरों शुभकामनाए