#फ्रेंडशिप_डे



चंद लम्हों में जो अपना बना ले,
बो जज्बात है दोस्ती।।

हर हाल में भी साथ न छोड़े ,
बो  साथ है  दोस्ती  ।।

सिर्फ सुख का ही साथी नही बल्कि,
हर दुख में भी हिस्सेदार होता है दोस्त।।

जिनके साथ गम को भूला बैठें बो होता है दोस्त,
दुनियाँ  का  सबसे  अनमोल  बन्धन  है  दोस्त ।।

कोई कहे न कहे मगर याद आता है हर बिछड़ा यार,
सारे रिश्तों से प्यारा है ये ............दोस्तों का प्यार।।

इस रिश्ते की ताकत को मानता है संसार,
कभी न मिटने वाला है इस रिश्ते में प्यार।।

याद आतें है बहुत जो कभी न मिल पाएंगे,
जब भी बचपन याद आएगा बो बहुत रुलायेंगे।।

जो बिछड़ गए उनकी भी सलामती की दुआएं करते है,
काश!! किसी मोड़ पे मिल जाए यही फरियाद करते है।।

दोस्तों से बस एक ही वादा चाहते है अब,
उम्र भर न साथ छूटे यही एतबार चाहते है अब।।

कठिनाइयों को पार करने का हौसला रखते है,
जो कभी न न टूट पाए ऐसा बन्धन का फैसला रखते है।।


#सुनिधि


1 comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Categories

Latest Article

Follow us

Popular Posts