🌼....स्वतंत्र हूँ....🌼✍




स्वतंत्र हूँ बन्धनों से,
विचारों में सटीक हूँ

खग की भाँति,
विश्वरूपी नभ में 
पर फैलाने में व्यस्त हूँ

पग में न कोई बेड़ियाँ,
न कोई बुराई से ग्रस्त हूँ

मैं एक पगली पवन भाँति,
स्वयं को कीर्ति व
नित नव दिशा दिखाने को आश्वस्त हूँ

#सुनिधिचौहान

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *

Categories

Latest Article

Follow us

Popular Posts